Thursday, October 24, 2024

व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में 1 अक्तूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डालसा अध्यक्ष सह पीडीजे राजकमल मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री सुभाष, एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, एडीजे द्वितीय नीरजा आसरी, वरीय सिविल जज अर्चना कुमारी, सीजेएम सह एसीजेएम सिविल जज सीनियर डिविजन द्वितीय कृष्ण कांत मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एसडीजेएम अमित कुमार गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट जया स्मिता कुजूर सहित न्यायालय कर्मी, पीएलवी उपस्थित रहे। वहीं नगर परिषद के सहयोग से सभी न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डालसा सचिव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस क्रम में व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाना होगा। लोगों को अपने घर व आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना चाहिए।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page