न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक के समीप बैंक ऑफ़ इंडिया के बगल में उत्कर्ष फाइनेंशियल बैंक का शुभारंभ शनिवार को किया गया। राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त सेवानिवृत्ति शिक्षक देवचरण दांगी, पूर्व जिप सदस्य रामलखन दांगी, बैंक के रीजनल मैनेजर राजेश सिंह, जोनल मैनेजर दिलीप मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक उद्घाटन से पूर्व बैंक मैनेजर गोपाल नाथ ने विधिवत पूजा अर्चना की। बैंक के खुलने से गिद्धौर प्रखंड के तमाम ग्रामीणों को बैंक से लोन लेने के साथ जमा निकासी आदि कार्यों में सुविधा मिलेगी। मौके पर डिविजनल मैनेजर बलवंत कुमार, समाजसेवी राजू लाल वर्मा, देवनारायण दांगी, राजकुमार यादव, बैद्यनाथ दांगी, मुकुटधारी दांगी समेत ग्रामीण मौजूद थे।