न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। हथियार बंद चोरों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति इटखोरी थाना से महज 5 सौ मीटर पर स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरी कर दर्ज कराया है। चोरों नें फ्लिपकार्ट ऑफिस के सेटर व ताला काटकर 4 लाख नगदी सहित फ्लिपकार्ट के पार्सल पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इटखोरी थाना क्षेत्र के करनी रोड में स्थित होटल साई प्लेस के समीप फ्लिपकार्ट ऑफिस में बीते रात करीब 2 बजे सेटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों की माने तो चोरों ने बेखौफ तरीके से हाथ में हथियार लेकर अंदर घुसे और हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे स्थनीय ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के मन में पुलिस का कोई डर ही नहीं है। यहीं कारण है कि चोर खुलेआम हथियार लेकर रात में चोरी करने पर उतर हैं। हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
हथियार बंद चोरों ने फ्लिपकार्ट ऑफिस से 4 लाख नगद सहित ले उड़े लाखों के पार्सल, थाना से महज 5 सौ मीटर दूरी पर चोरी की हुई घटना, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुआ वारदात, जांच में जुटी पुलिस
For You