न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा इंदिरा मोड के समीप झारखंड ऊर्जा संचार निगम के तत्वाधान में अर्थ वायर मरम्मती कार्य प्रारंभ करने को लेकर कर्मियों ने पूजा अर्चना किया। वहीं पूजा अर्चना की जानकारी जमीन मालिक द्वारि गांव निवासी राजेंद्र यादव व संतोष यादव को मिलते ही पूजा स्थल पर पहुंचकर कार्रू का विरोध करते हुए मिठाई व कुर्सी फेंक दिया। वही कर्मियों व उपरोक्त दोनो के बीच इस दौरान झडप् भी हुई। वही संतोष यादव ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड के पूर्व अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक द्वारा उक्त स्थल पर बने घर को मुआवजा दिलाने की बात कह कर घर को ध्वस्त कर ऊर्जा संचार निगम के तहत टावर लगाया गया। परंतु अब तक मुआवजा नहीं मिला। वहीं हंगामा के बाद झारखंड ऊर्जा संचार निगम के कार्य में लगे कर्मियों ने उक्त स्थल से सामग्री हटा लिया। उक्त स्थल पर हजारीबाग जिले के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इटखोरी से एनटीपीसी पकरी बरवाडीह तक 59 किलोमीटर तक अर्थ वायर की मरम्मती कार्य किया जाना है।