लोहरदगा/सेन्हा : नग्न अवस्था में सेन्हा चितरी घाघ मेला टांड़ स्थित कोयल नदी से एक अज्ञात महिला का शव सेनहा पुलिस ने चट्टान में फंसा किया बरामद। दक्षणी कोयल नदी स्थित चट्टान में फंसा अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आशंका जताई जा रही है कि शव बह कर आया है और घनी चट्टान में फंस गया है। वहीं शव दो चार दिन पूर्व की होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है।