सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू में पशु से लदा आयसर ट्रक संख्या जे एच 07 के 3937 को जब्त किया है। बताया जाता है की वाहन पशु लोड कर लोहरदगा की तरफ़ आ रहा था.इस बीच रास्ते में पुलिस वाहन को देख कर सेरेंगहातु गांव के समीप कच्ची रास्ता में घुसा गया. जिसे ग्रामीणों द्वारा सेन्हा थाना को पशु लोड की सूचना दिया गया.वही सेन्हा पुलिस ने सूचना पाकर सरेंगहातु गांव पहुंचा और वाहन की तलाशी लिया तो वाहन में 14 पशु लदा हुआ था.जिसमे 6 पशु का मौत हो गया था जबकि
8 पशु जिंदा था. लेकीन बाकी 08 पशुओं का स्थिति नाजुक था. पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद साहू व थाना प्रभारी अजीत कुमार ने पशु चिकित्सक को बुला कर इलाज कराया। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की पशु लोड वाहन को जब्त किया गया है. पशु तस्करी करने वाले अज्ञात लोगों एव ट्रक के चालक एव मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा । पुलिस पशु तस्करों को पकड़ने के लिए हर संभव छापेमारी कर रही है।