शिक्षक दिवस समारोह में एसपी हारिस बिन जमां ने कहा, कड़ी मेहनत व लगन से करे पढ़ाई, मिलेगी सफलता

0
87
शकील अहमद 

कैरो / लोहरदगा : प्रखण्ड क्षेत्र के चरीमा गांव में संचालित एस एच इम्पेरियल पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा को बुके, शॉल व गिफ्ट,भेंटकर तथा अन्य अतिथियों को शिक्षकों द्वारा बुके व गिफ्ट देकर स्वागत किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा ने कहा कि सपने हमेशा बड़े देखने चाहिये और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिये।जीवन मे शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है शिक्षा के बिना विकास संभव नही हैं।उन्होंने कहा कि जिनमे लगन होती है वे अभावों में भी कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त कर ही लेते हैं।बहुत से ऐसे उदाहरण मिलते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे  नदी में तैरकर भी विद्यालय पहुंचकर शिक्षा प्राप्त किया है। ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर घर के बच्चे भी अभावों का सामना करते हुए अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत जीवन मे सफलता अर्जित किये हैं।  यू पी एस सी जैसे टॉप परीक्षाएं भी पास किये है।मौके पर शिक्षक वसीम अंसारी,आसिफ अंसारी,रेहान अंसारी,अरविंद यादव,सोएब अंसारी,सुशांत,कनक किसपुटा,सहाला निगार,शुशील खलखो,फूलमती,शना,ममता, मोनादिपा,सन्ध्या मैंम,आफरीन खान,फरहीन खान आदि उपस्थित थे।