Thursday, October 24, 2024

विभागीय आदेशों को ताक पर रखकर टंडवा में हीं रहना चाहती है एएनएम

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरकुटे स्वास्थ्य उप केंद्र में पदस्थापित एएनएम को उपायुक्त व एसडीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चतरा ने पिछले महीने 25 जुलाई को पत्रांक 1010 के माध्यम से स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया था। वहीं पिछले एक महीने से उक्त आदेश को ताक पर रखकर जमे एएनएम अनिता रौशनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें स्थानांतरण से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने का प्रयास करते दिखाई दे रही है। जिसपर लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर उक्त सेवाकर्मी यहां हीं क्यों रहना चाहती हैं? काफी दिलचस्प स्थिति तो ये है अगर ऐसा हीं रवैया सभी अपनाने लगें तो लॉ एंड ऑर्डर का क्या होगा। बता दें कि 15 अप्रैल को प्रशिक्षु आइएएस अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज द्वारा रेफरल अस्पताल के औचक निरीक्षण में गंभीर अनियमितताओं को लेकर उपायुक्त से कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्रांक 382 के माध्यम से तत्काल नवपदस्थापन स्थल में योगदान देने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि तब उक्त एएनएम ने पत्र रिसीव करने से साफ इंकार कर दिया। बहरहाल एक महीने के बाद जारी वीडीयो को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उक्त मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुदीप कुमार ने बताया कि विभागीय प्रोटोकॉल में सभी को रहना पड़ता है। वरीय अधिकारियों की कार्रवाई पर वे कुछ नहीं कह सकते।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page