न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। सावन के अंतिम सोमवारी व श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर कुंदा प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की। महादेव मठ की बड़ी विशेषता है की यह तीनों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है और नीचे से झरना बहता है, जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाता है। जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। महादेव मठ के पुजारी ने बताया कि सावन व फाल्गुन के महीने में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है, क्योंकि लोग भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां विशेष रूप से आते हैं। ज्ञात हो की महादेव मठ की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के कारण यह तीर्थ स्थल पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षक स्थल बन गया है। वही सावन पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ स्थल में मठ कमेटी की ओर से हरि कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। मठ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज साहू ने सरकार से पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की अपील करते हुए कहा कि पर्यटक विभाग द्वारा ऐतिहासिक तीर्थ स्थल को विकसित करने में थोड़ी सहयोग मिली है, लेकिन अभी भी कई अन्य कार्य को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। महादेव मठ एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाला स्थल है, जो पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बनता जा रहा है। यदी सरकार इस पर्यटक स्थल पर पहल करती है तो यह स्थल पर्यटन के मानचित्र पर अपनी जगह बना सकता है। इस अवसर पर जेतेन्द्र गुप्ता, लवकुश गुप्ता, समेत कई अन्य कमिटी के सदस्यों ने सहयोग किया।
सावन के अंतिम सोमवारी पर महादेव मठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्राकृतिक सुंदरता पर्यटक व श्रद्धालुओं को करता है आकर्षित
For You