न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी पुजारी गोपाल पांडेय 70 वर्ष की संदेहास्पद स्थित में मौत की खबर से ग्रामीणों में शोक की लहर है। वे सोकी पंचायत क्षेत्र के सोकी व चेरी गांव के छः मंदिरों में नित्य दिन सुबह-शाम पूजा अर्चना करते थे। ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु के दिन भी अन्य दिनों की तरह पूजा किए थे। अचानक मौत की खबर से ग्रामीण अचंभित हैं। सूचना पाते ही मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ईश्वरी मेहता, थाना प्रभारी अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मौत कैसे हुई ये लोगों को कोई पता नहीं है। फिलहाल मौत की घटना से सोकी व चेरी गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना दिनभर ठप रहा। पुजारी एक वृद्ध व्यक्ति थे। इसे लेकर पुजारी के पुत्र तथा ग्रामीणों ने मौत का कारण सामान्य बताया। परिजन पुलिस के आला अधिकारी से शल्य परीक्षण नही करवाने के जिद पर अड़ गए। अंततः शव का अंतिम संस्कार किया गया।
छः मंदिर में पूजा कराने वाले पुजारी की संदिग्ध हालात में मौत
For You