हायवा संयोजक मंडली ने आम्रपाली परियोजना में 20 से करेंग हड़ताल

0
97

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को विस्थापित हायवा संयोजक मंडली की बैठक टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना के 5 नंबर बैरियर के समीप कोल वाहनों के संचालन में उत्पन्न व्यवधानों को लेकर हुई। जिसमें बताया गया कि पिछले दिनों 18 जुलाई को नकास कंपनी प्रबंधन से आठ सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी, जिसको 28 जुलाई तक अमल में लाना था। बावजूद अबतक एक भी बिंदू को अमल में नहीं लाया गया है। वहीं प्रबंधन की ओर से दी जाने वाली डीज़ल चालान में दर्शाने की मांग लोगों ने किया। वहीं पीएनएम कंपनी द्वारा 5 नंबर बेरियर रोड़ से कोल ट्रांसपोर्टिंग को लेकर बनी सहमति पर मुकरने का आरोप लगाया। उक्त मामले पर वाहन मालिकों ने नाराजगी जताते हुवे 20 अगस्त से हड़ताल पर जाने की घोषणा की। जिसकी विधिवत लिखित सूचना आम्रपाली-चंद्रगुप्त महाप्रबंधक कार्यालय को देते हुवे प्रतिलिपि स्थानीय थाना व संबंधित ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को भी दिया गया है। मौके पर संघ के अध्यक्ष विजय कुमार साहु, सचिव गणेश कुमार साहु, कोषाध्यक्ष रंजीत महतो, सुरेश साहु, महाबीर साहु,, कामाख्या प्रसाद, बसंत कुमार समेत अन्य मौजूद थे।