
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के द्वारी गांव में तेल मिल का विधिवत शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक समेत अन्य ने संयुक्त रुप से शुक्रवार को विधिवत फीता काटकर किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि द्वारी गांव निवासी रवि कुमार अग्रवाल को बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ऋण मुहैया कराया गया है। ऋण से श्री अग्रवाल आटा, दाल व तेल मिल दुकान खोला है। वहीं संचालक ने बताया कि ग्राहकों को उचित मूल्य के साथ बेहतर सेवा देने का प्रयास करेंगे। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।