अग्निवीर बहाली की तैयारी को लेकर कराया गया 1600 मीटर का दौड़…

0
90
न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। पुलिस आर्मी एथलेटिक ट्रेंनिंग सेंटर जिला प्रशासन लोहरदगा के तत्वाधान में दौड़ की तैयारी कर रहे युवा – युवतियों का बीएस कॉलेज मैदान में 1600 मीटर रेस का महाकुंभ निशुल्क प्रवेश के साथ कराया गया। इस प्रतियोगिता में जिला भर से एवं अगल-अलग जिलों से युवा – युवतियां सैकड़ो संख्या में उपस्थित हुए और प्रतियोगिता में भाग लिए। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान से दसवां स्थान तक आने वाले युवा युवतियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। पुरुष में पहला स्थान रामविलास पासवान, दूसरा स्थान मुकेश उरांव, तीसरा स्थान निराला यादव तथा महिला में पहला स्थान फूल कुमारी, दूसरा स्थान चंद्रमणि कुमारी तथा तीसरा स्थान सुरखी कुमारी ने प्राप्त किया किया। ज्ञात हो कि लोहरदगा जिला प्रशासन के द्वारा ललित नारायण स्टेडियम में पुलिस, आर्मी, झारखंड पुलिस उत्पाद सिपाही, आरपीएफ एवं एथलेटिक्स का नि:शुल्क तैयारी दी जा रही है। इसमें सैकड़ो अभ्यर्थी गण फिजिकल की तैयारी ले रहे हैं और सैनिक तथा अर्ध सैनिक बल में अपना क्षमता आजमा रहे हैं। अभी भी वैसे युवा यूतियां जो डिफेंस में जाने की इच्छा रखते हैं और फिजिकल तैयारी करना चाहते हैं तो वह प्रशिक्षक विनय उरांव से संपर्क कर तैयारी ले सकते हैं। पुलिस आर्मी और झारखंड पुलिस जैसे सभी डिफेंस लाइन की तैयारी सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक तथा एथलेटिक्स की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों का शाम 4:30 बजे से 6:30 तक जाकर तैयारी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 8789464151 पर बात कर सकते हैं।