लोहरदगा। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मीडिया प्रभारी मिथुन तमेडा ने बयान जारी कर पथ निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ महीने पूर्व शहरी क्षेत्र के बरवाटोली स्थित धर्मशाला से अजय उद्यान तक सड़क में डिवाइडर का निर्माण किया गया था। जिसे कुछ दिन पूर्व हटा दिया गया। सड़क में डिवाइडर का बनाना और तुरंत हटाना समझ के परे है। इस डिवाइडर के निर्माण में जो खर्च हुई है वह पैसा किसका है आम जनता का, इंजीनियर का, ठेकेदार का या विभाग का है। वहीं बिना सोच विचार किए किसी योजना को लेकर जनता के पैसे की बरबादी करना और विकास कार्यों में खर्च होने वाले पैसों का अनावश्यक बंदरबांट करना कहां तक सही है। इधर डिवाइडर के तोड़ने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है। पूरे सड़क के बौल्डर बिखर गए है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं शहर में यातायात की व्यवस्था भी चरमाई हुई है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर गढ्ढे बन चुके है। साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हित नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है।