
न्यूज स्केल संवाददाता
पाण्डेयपुरा(चतरा)ः जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा में गिरे हुए विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी। मवेशी पांडेयपुरा निवासी भीम पासवान की थी। ज्ञात हो की पाण्डेयपुरा क्षेत्र बिजली से सम्बन्धित मामलांे में आये दिन सुर्खियों में बना रहता है। यहां सालो पुराने पोल और तार लगे होने के चलते यहा के ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। स्थित ऐसी है कि बींच बाजार में लगे बिजली के खम्भे और उनपर लगे तार जहां-तहां से अक्सर टूट के गिरते रहते हैं। पर उसको बदला नही जाता बल्कि उसकी मरम्मत करके बिजली सेवा बहाल कर दी जाती है। ग्रामीणों का कहना है की आबादी वाले जगहों पर बिजली विभाग को कवर तार देने की जरूरत है ताकि अनहोनी से बचा जा सके। दुसरी ओर बिजली तार की लचर स्थिति को लेकर ग्रामीण आक्रोषित हैं।