न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे भारत में 14500 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चिन्हित करने के क्रम में चतरा जिले से चिन्हित 14 स्कूलों के 70 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोक्तमा, मध्य विद्यालय दिवानखाना, मवि गिद्धौर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेतरिया, मध्य विद्यालय इटखोरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोनाटांड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय साहपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लावालौंग, उमवि हुसिया, उमवि नोंगांव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोगियारा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिमरिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खद्धैया के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल हैं। पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण झारखंड शिक्षा परियोजना चतरा के द्वारा जिला परिषद के उत्सव पैलेस में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा इन स्कूलों के 6 पिलर्स पर विस्तार से चर्चा किया गया। पीएम श्री योजना का उद्देश्य विद्यालयों में भौतिक और शैक्षणिक संसाधनों के अतिरिक्त विद्यालय के प्रति बच्चों और अभिभावकों का रुझान पैदा करना, गुणवत्त शिक्षा सभी बच्चों को प्राप्त हो, साथ ही नई शिक्षा नीति के सभी आयामों को लागू करना है। शिक्षा को रोचक बनाना विद्यालय परिसर में शिक्षा का बेहतर माहौल पैदा करना शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि लेते हुए बच्चो को गुणवत्त शिक्षा प्रदान करना। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में एजाजुल हक, मनीष रंजन, हीरा लाल साहा, ज्योति सिंह तथा पीरामल फाउंडेशन से प्रेरणा प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।