आमने-सामने मोटरसाइकिल टक्कर में चार घायल, एक गंभीर, लावालौंग का एंबुलेंस खराब

0
568

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावन मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिस पर सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर है। जानकारी के अनुसार बनवार गांव निवासी नाथो यादव और सुरेंद्र यादव अपने मोटरसाइकिल से चतरा से लावालौंग लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से लावालौंग साप्ताहिक बाजार करके जा रहे रूगुद निवासी बिजय गंझू व चतरा गांव निवासी राजेश गंझू के मोटरसाइकल से सोहावन मोड के पास नियंत्रण खोने से जोरदार टक्कर हो गई और चारो मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल पर ही घायल होकर गिर पड़े। राहगीरों की तत्परता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जबकी राजेश गंझू की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी। चारों मोटरसाइकिल सवार में केवल एक व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए था, जिसे किसी भी प्रकार की कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दुर्घटना शराब के नशे में होने के कारण घटी है। वहीं एंबुलेंस को फोन लगाने पर बताया गया कि लावालौंग का एंबुलेंस खराब है। चतरा से एंबुलेंस भेजा जा रहा है। बड़ी बात है कि चतरा से एंबुलेंस के घटना स्थल पर पहुंचने तक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को जांन से भी हाथ धोना पड़ सकता है।