जिला नियोजन पदाधिकारी ने एनटीपीसी के कॉन्ट्रेक्ट्रों के की साथ बैठक, 19 जुलाई को टंडवा में रोजगार मेले का होगा आयोजन

0
199

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। एनटीपीसी के कॉन्ट्रेक्ट्रों के साथ झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 के अनुपालन संबंधी समीक्षा बैठक अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया के निर्देशानुसार जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा की गई। उक्त जानकारी नियोजन पदाधिकारी देते हुए बताया कि बैठक में कांट्रेक्टर को इस अधिनियम के अनुपालन हेतु झार नियोजन पोर्टल पर रिक्तियों, त्रैमासिक रिपोर्ट एवं कार्यरत मानव बल के विवरण अपलोड करने, जनवरी 2024 से अब तक बहाल किए गए कर्मियों की विवरणी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि झारखण्ड में 12 सितम्बर 2022 से झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 प्रभावी हो गया है। इस अधिनियम के लागू होने के बाद से 10 या 10 से अधिक मानव बल वाले सभी तरह के नियोजकों की 40,000 से कम मासिक वेतन/पारिश्रमिक वाले पदों की 75 प्रतिशित रिक्तियों के विरुद्ध स्थानीय उम्मीदवारों को बहाल किया जाना अनिवार्य बनाया गया है। जिला नियोजनालय चतरा द्वारा 19 जुलाई 2024 को टण्डवा प्रखण्ड परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। जिसमें कांट्रेक्टरों को अपनी रिक्तियों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया है।