छात्र-छात्राओं के बीच स्लो साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा महाविद्यालय, चतरा के 64वें स्थापना दिवस सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच स्लो साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभकामना देते हुए की गई। प्रतियोगिता की अगुवाई कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनीष दयाल एवं डॉ. एलविन बखला द्वारा दी गयी। कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. अतुल अनुराग तिर्की एवं ज्योति कुमार द्वारा सभी प्रतियोगियों के नियम परिनियम बताये गये तथा उन्हें अपना 100 प्रतिशत देने को प्रोत्साहित किया गया। वहीं कॉलेज में एक नये माहौल एवं परम्परा का मूर्त रूप देने के लिए चारों ओर प्राचार्य की पूरी-पूरी प्रशंसा हो रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में नये माहौल, नयी उत्साह, नया उमंग देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम में सप्ताह भर का अलग-अलग खेलों का आयोजन कर छात्रों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं खेल भावना के विकास हेतु कॉलेज प्रशासन अनवरत प्रयास कर रहा है। स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में निपुन कुमारी प्रथम, प्रियांका कुमारी द्वितीय एवं अस्मिता कुमारी तृतीय, पुरूष वर्ग में सुनील महतो प्रथम, रौशन गंझु द्वितीय एवं आकाश कुमार प्रजापति तृतीय स्थान प्राप्त किये। बुधवार 26 को छात्र-छात्राओं के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता विभागावार किया जाएगा। पतियोगिता में बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर सुलभ, प्रो. शोभा कुजुर, प्रो. हेमन्त कुमार मिश्रा, प्रो. विवेक, आशीष बाखला, प्रो. अमित, प्रवीन तिग्गा, प्रो. अनशुमय लायक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में तीर्थनाथ रजक, रवि, प्रवीर, धीरू, शंकर, इरफान एवं अन्य कर्मी शामिल थे।