सड़क हादसे में दो की मौत, मुआजे को लेकर सड़क जाम, घंटो राह आवगमन बाधाीत

0
440

सड़क हादसे में दो की मौत, मुआजे को लेकर सड़क जाम, घंटो राह आवगमन बाधाीत

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित खरीक गांव के समीप स्विफ्ट और लूना के टक्कर में बीते देर रात दो युवको की मौत हो गई। वहीं इस दुर्धटना में दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना में तस्लीम व ऐजाज नामक युवक दोनो संघरी गांव निवासी की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसर एक ने घटनास्थल पर तो दूसरे ने रांची रिम्स ले जाने के क्रम में हजारीबाग के डेमोटांड के समीप दम तोड़ा। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने संघरी के पास आक्रोशित ग्रामीण चतरा-हजारीबाग मुख्या सड़क को बीते देर रात से ही जाम कर दिया था। मंगलवार को दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर लगाने, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा, नौकरी की मांग कर रहे थे। हालंाकी घंटो प्रयाश के बाद थाना प्रभारी व सीओ आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया।