कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत जिला के विभिन्न लाभुकों के आवेदन को किया गया अनुमोदित, उपायुक्त अबु इमरान ने कहा एक सप्ताह के अन्दर चयनित लाभुकों को करें लाभान्वित
चतरा। कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न योजनाओं यथा बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, कुक्कुट विकास योजना, बायलर कुक्कुट विकास योजना और बत्तख चूजा विकास योजना हेतु सभी प्रखण्डों से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में निम्नप्रकार लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों के आवेदन को अनुमोदित किया गया है। बकरा विकास योजना के तहत 26 लाभुकों को अनुमोदित किया गया है तथा सुकर विकास योजना के तहत 9 लाभुक, कुक्कुट विकास योजना के तहत 9 लाभुक, कुक्कुट विकास योजना के तहत 9 लाभुक, बायलर कुक्कुट विकास योजना के तहत 9 लाभुक और बत्तख चूजा विकास योजना के तहत 43 लाभुकों को अनुमोदित किया गया है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के कुल निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रखण्ड स्तर से लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु प्राप्त प्रस्ताव की स्वीकृति उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा दी गई। साथ ही उपायुक्त ने एक सप्ताह के अन्दर चयनित लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया।