गांव में लगे जलमीनार का अतिक्रमण, पेयजल को लेकर ग्रामीण परेशान
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत स्थित रघु चौक के समीप लगे सोलर आधारित जलमीनार को अतिक्रमण गांव के दो लोगों ने कर लिया है। जिससे असपास के ग्रामीणों के साथ आम लोगों को पेयजल को लेकर काफी दिक्कत हो रही है। इसकी जानकारी मुखिया सुमिरा देवी व उपमुखिया बीरेंद्र पांडेय ने देते हुए बताया कि गांव के वार्ड आठ में 14वें वित्त से वर्ष 2017-18 में सोलर जलमीनार लगाया गया था। जिसका निजीकरण कर लिया गया है। जलमीनार में बाहर की तरफ लगे नल को भी बन्द कर दिया जाता है। जिससे असपास के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में कई समर्थ लोग अपने निजी खर्च से पेयजल की व्यवस्था कर लिए हैं। मुखिया व उपमुखिया ने लोगों की परेशानी को देखते हुए व आपसी सहमति बनाते हुए उक्त जलमीनार को वहां से हटा कर गांव के पवन दांगी के घर के पास लगाने तथा रोहित दांगी के बोरिंग से कनेक्शन करने की बात कही है।