एसीबी ने महिला पर्यवेक्षिका को 75 सौ रुपया घूस लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार
इटखोरी(चतरा)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को चतरा जिले के इटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला पर्यवेक्षिका (सुपरवाइजर) उर्मिला कुमारी को 7500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार करने के बाद हजारीबाग ले जाकर पूछताछ कर रही है। एसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत कुब्बा आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला और मरंगा आंगनबाड़ी सेविका बबीता देवी से पर्यवेक्षिका ने पोषाहार भाउचर पास करने के एवज में 15 प्रतिशत कमीशन मांग रही थी। इससे तंग आकर सेविका ने एसीबी से शिकायत की। जांच में मामला सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने पर्यवेक्षिका को रिश्वत लेते धर दबोचा। हालांकि पर्यवेक्षिका द्वारा घूसखोरी के मामले को प्रमुख प्रिया कुमारी ने भी कई बैठकों में उठाई थी।