राजस्व संग्रहण, नीलाम पत्र, निबंधन व जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की
चतरा। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, नीलाम पत्र, निबंधन, अवैध उत्खनन रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमे मुख्य रूप से खनन विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, आवकारी विभाग, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग, अंचलवार राजस्व संग्रहण, परिशोधन योजना, अवैध जमाबंदी, इ-कोर्ट में लंबित मामले की क्रमवार समीक्षा की गई। अवैध उत्खनन सहित अन्य सभी संबंधित मामले में पिछले बैठक की कार्यवाही में उपायुक्त द्वारा दिए निर्देशों के प्रति किये गए कार्यों की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों में मुख्य रूप से अवैध खनन, ट्रेंच कटिंग, फेंसिंग, मगध परियोजना संबंधित, आम्रपाली परियोजना संबंधित, डोजरिंग, किये गए सभी निरीक्षण के प्रतिवेदन, निकासी मार्ग पर सीसीटीवी के अधिष्ठापन का प्रतिवेदन, अवैध उठाव सहित सभी अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा बैठक में राजस्व संग्रहण सहित अन्य संबंधित मामलों के विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित मामलों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिया। अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, सकसेशन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पाेट, भु-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख का सुनवाई समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अंचल में लंबित मामलों के शत प्रतिशत निष्पादन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उत्तरी वन प्रमण्डल पदाधिकारी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी अंचल अधिकारी समेत परियोजनाओं से सभी संबंधित उपस्थित थे।