न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के शिक्षको ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान गांव-गांव भ्रमण कर स्लोगन, गीत, गाना एवं नाटक का मंचन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसिया के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता तथा बारपीपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अध्यापक रविंद्र दांगी, राजेंद्र दांगी, रणंजय कुमार, संतोष यादव, बृजभान राणा, राजीव रंजन, सत्यवती कुशवाहा आदि गांव के गलियों में घूम-घूम कर ढोल नगाड़े बजाकर ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। वहीं तीलरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप मेहता ने बूथ की सबसे वरीष्ट नागरिक समरी देवी को माला पहनाकर स्वागत किया और घर वालों को 20 मई को मतदान केंद्र पर आकर मतदान कराने की अपील भी की। बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर से जेएसएलपीएस के कर्मियों को क्षेत्र में मतदाता जागरुकता को लेकर बाईक रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर सकें।