न्यूज स्केल टीम
कुंदा/गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के गिद्धौर व कुंदा आदि प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालने के साथ रंगोली बानाकर मतदाताओं को जागरुकता का संदेश दिया। कुंदा में जागरूकता को लेकर कस्तूरबा विद्यालय से मेन चौक, बेल चौक, ब्लॉक कार्यालय आदि का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय तक प्रभात फेरी निकली गई। प्रभात फेरी में छात्राओं ने अपना कर्तव्य निभाएंगे सबसे पहले मतदान कराएंगे आदि नारा लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। प्रभात फेरी वार्डन इंदु भारती के देखरेख में आयोजित की गई। इस दौरान छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से लोगों को 20 मई को मतदान करने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल थीं। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन बिंदु पोद्दार के नेतृत्व में जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चियों ने पहले मतदान फिर जलपान मेरा वोट मेरा अधिकार का नारा लगाया। इसके अलावे मतदाता जागरुक्ता पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पत्र लेखन, क्विज, निबंध लेखन, स्लोगन, सेल्स प्वाइंट मोड बाय स्टूडेंट प्रतियोगिता के साथ चित्रकला मतदाता जागरूकता में मेहंदी छपाई की रस्म भी बच्चियों ने किया। कार्यक्रम में बीआरसी कृष्ण मुरारी पांडेय, शिक्षिका मंजू कुमारी एवं बच्चियां शामिल थीं।