न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रभारी बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की। बैठक में प्रखंड के सभी सेक्टर पुलिस व प्रशासनीक पदाधिकारी उपस्थित हुए। मौके पर बीडीओ ने उपस्थित पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सहभागिता को लेकर शपथ दिलाई। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर विचार विमर्श करने के साथ संबंधित पदाधिकारियों को मतदान और मतदान से पूर्व उनके दायित्व व कर्तव्य से अवगत कराया। सभी मतदान केंद्रो में मतदाताओं और मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी लेते हुए सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए। बैठक में एसआई अरविंद रविदास, विजय कुमार, मिशील सोरेन, बीपीओ राजेश्वर कुमार, पंचायत सेवक राकेश कुमार, असलम आलम, रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे।