न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कान्हाचट्टी। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के साथ निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर ठोस कदम उठा रही है। इसी के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, सीआरपीएफ 190 बाटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव के साथ अति नक्सल प्रभावित कान्हाचट्टी प्रखंड के गड़िया-अमकुदर, पथेल व सिकिद के मतदाताओं को जागरूक करने पहुंचे। इसके अलावे बीके प्लस टू उच्च विद्यालय, तुलबुल, करमा, केन्दुवा सहोर, गड़िया बेंगो, सिकिद समेत अन्य बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने कहा 20 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन बूथ पर मतदाताओं के लिए विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। अति नक्सल प्रभावित गड़िया-अमकुदर, सिकिद, अमकुदर, पथेल, धवैया सहित अन्य गांवों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाओं को मताधिकार के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद पहली बार गड़िया, सिकिद और पथेल मतदान केन्द्र पर संबंधित गांव के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को जैसे ही मिली लोग काफी उत्साह में दिखे। वहीं उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निर्भीक होकर फोन के माध्यम से या कार्यालय आकर अपनी बातों को रख सकते है। आपकी समस्या को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कर्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व इन तीन गांवों के मतदाताओं को 11 से 13 किलोमीटर दूरी तय कर मतदान करना पड़ता था। एसपी श्री पाण्डेय ने कहा कि आप सभी मतदाता निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान करें। जिला एवं पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है। किसी के बहकावे में न आएं। निरीक्षण के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कान्हाचट्टी प्रखंड सभागार में बीएलओ, शिक्षक और मतदाताओं के साथ बैठक कर मत के अधिकार के बारे में बताया और सभी को मतदाता शपथ भी दिलाया।