
न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)ः हंटरगंज प्रखंड अतर्गत पाण्डेयपुरा स्थित उच्च विद्यालय के बगल में आगामी 26 मई से होने वाले श्री रुद्रा महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर यज्ञ समिति ने आयोजन स्थल का निरीक्षण रविवार को किया। इस दौरान सदस्यों ने बताया कि उक्त स्थल पर महायज्ञ का शुभारंभ 26 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। जिसमें हजारों कि संख्या श्रद्धालुओं के साथ ताशा पार्टी एवं झांकी भी निकलेगी। 27मई को अग्निमंथन व मंडप प्रवेश, वहीं प्रवचल कथा, रामलीला का आयोजन किया जायेगा। 03जून को यज्ञ कि पूर्णाहुति भंडारे के साथ किया जायेगा। इस दौरान मौजूद यज्ञ कमिटी अध्यक्ष देवनंदन प्रसाद ने बताया कि यज्ञ के दौरान श्री श्री 1008 श्री महंत प्रेम शंकर दास शास्त्री जी महराज, श्याम सुंदर दास, रामयानी मानस अयोध्या से चलकर इनके सनिध्य में रूद्र महायज्ञ सम्पन्न होगा। प्रवचनकर्ता के लिए आशा बापू जी महराज के अलावे कुंती देवी माता जी बनारस से आएंगी। वही यज्ञाचार्य महेश्वर कुमार शास्त्री पीठाधीश्वर शास्त्री आएंगे। निरीक्षण में सचिव विनोद कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक साहू, उमेश ठाकुर, आदित्य साहू, संदीप कुमार, उत्तम कुमार, सनोज कुमार, डबलू प्रसाद, जगनारायन भरती, रंजीत कुमार सहित समित के अन्य सदस्य शामिल थे।