न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/मयूरहंड। उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खान निरीक्षक, थाना प्रभारी मयूरहंड एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से मयूरहंड थाना क्षेत्र के मौजा-नौडीहा, सोकी के विभिन्न स्थलों पर अवैध बालू उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि नोडिह टांड में लगभग 33 हजार सीएफटी ट्रेक्टर अवैध बालू का भंडारण पाया गया। स्थनीय ग्रामीणों से पूछताछ में किसी के द्वारा बालू भंडारण से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नही दी गई। साथ हीं नौडीहा क्षेत्र अंर्तगत किसी को भी बालू भंडारण के लिए अनुज्ञप्ति पत्र प्राप्त नही है। अतः अवैध बालू खनिज को जप्त करते हुए मयूरहंड थाना में अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सख्या 20/2024 दर्ज कराई गई है। जप्त बालू खनिज को स्थानिय मुखिया मीना देवी के पति ईश्वरी मेहता को जिमेनामा एवं जप्ती सूचि सौंपते हुए सुरक्षार्थ आदेश एवं सतत निगरानी हेतु थाना प्रभारी मयूरहंड से अनुरोध किया गया है।