वन विभाग ने अवैध बालू उत्खनन में लगे ट्रैक्टर को किया जब्त

0
208

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकर नदी के नवडीहा घाट से शुक्रवार के अहले सुबह वन विभाग की टीम ने अवैध बालू उत्खनन में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मयूरहंड में पहलीबार वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। इस कार्यवाई से अवैध बालू उत्खनन में जुटे ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप मंच गया है। ऐसे में दुसरी ओर अवैध बालू के उत्खनन पर रोक लगेगी, वहीं अबुवा आवास योजना के लाभुकों की मुस्किलें बढ़ गई हैं। जिला से गठित वन विभाग की टास्क फोर्स ने ट्रैक्टर को जब्त कर आपने साथ ले गई।