एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा ने मनाया 24वां स्थापना दिवस
टंडवा(चतरा)। सोमवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने अपना 24वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। मुख्य महाप्रबंधक ताजेंद्र गुप्ता ने महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों, परिवारों और वसुंधरा लेडीज क्लब के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में एनटीपीसी का झंडा फहराया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि भारत के सबसे बड़े ऊर्जा समूह का हिस्सा होना गर्व की बात है, जिसने विकासोन्मुखी और ऊर्जा की भूख वाले देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपके समर्पण के साथ, हमने 1 मार्च, 2023 को उत्तरी करणपुरा में 660 मेगावाट की पहली इकाई का व्यावसायिक संचालन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है, जिसमें भारत की पहली एयर-कूल्ड कंडेनसर तकनीक है जो जल संरक्षण में मदद करेगी। संयंत्र की अब कुल क्षमता 1980 मेगावाट, प्रत्येक 660 मेगावाट की 3 इकाइयां होंगी। नॉर्थ करणपुरा प्लांट सबसे कुशल सुपरक्रिटिकल तकनीकों में से एक पर आधारित है और जल्द ही हम झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को आर्थिक बिजली की आपूर्ति करेंगे। इस अवसर पर सीजीएम ने कर्मचारियों को बधाई दी और लेडीज क्लब, स्पोर्ट्स काउंसिल, नॉर्थ करनपुरा कर्मचारी कल्याण संघ, आसपास के गांवों के लोगों, सीआईएसएफ कर्मियों सहित सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया। वहीं भागीदार विक्रेताओं, जनप्रतिनिधियों, जिला एवं पुलिस प्रशासन, मीडिया और अन्य सभी विभागों को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धनयवाद दिया।