कोलवाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर, बाल-बाल बचे राहगीर

0
87

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित बिंगलात में तेज रफ्तार हायवा जेएच 02 बीपी 9625 बुधवार को अनियंत्रित हो शीशम पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। गनीमत रहा कि कई राहगीर बाल-बाल बच गये। इस दौरान सड़क किनारे लगे विशालकाय शीशम पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गया। जिससे लगभग तीन घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। वहीं गंभीर चोट लगने के कारण चालक खेत में गिरने के बाद काफ़ी देर तक बेसुध पड़ा रहा। जिसे परिजन उपचार के लिये अपने साथ ले गये। बताया जाता है कि कोल वाहन टंडवा से आम्रपाली कोल परियोजना की ओर तेज रफ्तार में कोयला लोडिंग कराने जा रहा था। इसी दौरान चालक अनियंत्रित होकर सड़क से बांयी ओर जाकर शीशम पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन की मूकदर्शिता के कारण सुरक्षा मानकों के अनुपालन कराने में घोर लापरवाही बरती जा रही। कोल वाहनों के दुर्घटनाओं में इन दिनों अप्रत्याशित वृद्धि होने से राहगीरों समेत सड़क किनारे रहने वाले लोग भयाक्रांत रहते हैं। वहीं आम आवाम की सुरक्षा के प्रति बेपरवाह जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुवे उनके प्रति घोर नाराज़गी व्यक्त की जा रही है।