एसडीओ सिमरिया ने लिया लोकसभा चुनाव के तैयारों का जायजा, संबंधितों को दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
150

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौऱ(चतरा)। एसडीओ सन्नी राज बुधवार को गिद्धौर प्रखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान आईएएस श्री राज प्रखंड के सभी क्लस्टर के साथ दर्जनों बूथों पर पहुंच कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस चुनाव में पहली बार बनने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अनुमंडल पदाधिकारी सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंचे प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर सीओ व बीडीओ के साथ बूथ 173, 174 व 175 पर पहुंचकर शौचालय, बिजली, पानी व क्लस्टर की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद बारीसाखी क्लस्टर पहुंच व्याप्त समस्याओं से अवगत हो अधूरे प्लस टू विद्यालय भवन पर नाराजगी जताई और संवेदक को इसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। यहां उन्होंने बूथ संख्या 157, 158 व 159 का निरीक्षण किया। एसडीओ गांगपुर व बांय स्थित बूथ संख्या 185 व 190 में मतदाता सूची का अवलोकन कर मतदाताओं से आसन्न चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की। इस दौरान सीओ राकेश सहाय, बीडीओ राहुल देव, थाना प्रभारी अमित कुमार, बीपीआरओ दिगम्बर पांडेय आदि शामिल थे।