केंद्रीय रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीडीसी व एसडीपीओ ने लिया जायजा

0
267

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी( चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी माता भद्रकाली मंदिर परिसर के महोत्सव स्थल में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन 15 मार्च को होना है। जिसकी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से की जा रही है। वहीं बुधवार को डीडीसी पवन कुमार मंडल एवं एसडीपीओ संदीप सुमन कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर तैयारियों का जायजा लिया औश्र विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देष दिए। जबकी तैयारी में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती, डॉक्टर मृत्युंजय सिंह, मंडल अध्यक्ष देवकुमार सिंह, शिवकुमार राणा, अनिल सिंह, शुभम कुमार सिंह, मनोज सिंह, रणधीर सिंह, नंदकिशोर पोद्दार समेत अन्य लगे हुवे हैं। मौके पर पूर्व विधायक श्री पासवान ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री भद्रकाली मंदिर स्थित चतरा लोकसभा क्षेत्र के बूथ सतरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 15 मार्च शुक्रवार को शामिल होंगे।