न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विनोद कुमार पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना, यंत्रीकरण, बीज प्रतियक्षण, किसानों को स्थानीय जिला से दूसरे जिला का भ्रमण करने, मिट्टी जांच सहित अन्य पर विस्तृत जानकारी दिया। प्रशिक्षण में बीटीएम, एटीएम दीनदयाल प्रसाद, दिनेश भारती समेत आत्मा व कृषक मित्र के साथ महिला व पुरुष किसान उपस्थित थे।