लोहरदगा : जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र केकरांग में 158 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सशस्त्र बलों एवं जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को एक नया आयाम देते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार और सीआरपीएफ महानिदेशालय तथा झारखण्ड सेक्टर सीआरपीएफ के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम 2023-24 का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राहुल कुमार, कमाण्डेन्ट की देखरेख में प्रदीप कुमार सिंह, द्वि.कमा.अधि., डॉ. रंजीत कुमार तथा हरनीत सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट 158 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा ग्रामवासियों को जरूरत के अनुसार निःशुल्क फर्टिलाइजर, टिन सीट, सोलर लालटेन, मच्छरदानी, कंबल, प्लास्टिक डब्बा बाल्टी, स्कूल बैग तथा खेलकूद के सामान वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त वहां पर डॉ. रंजीत कुमार (CMO) के द्वारा मेडिकल केम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें उनके द्वारा मुफ्त दवाईयाँ बांटी गई तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच भी की गई। जिससे वहां उपस्थित तमाम ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का अनुरोध किया। इस दौरान केकरांग के प्रतिष्ठित नागरिक, स्थानीय पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी, ग्रामीण और इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया जगत के लोग उपस्थित थे । राहुल कुमार कमाण्डेन्ट 158 बटालियन सीआरपीएफ ने इस अवसर पर कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से न सिर्फ हम जरूरतमंद ग्रामीणों को बुनियादी जरुरत की चीजें उपलब्ध कराते हैं बल्कि प्रेरणादायी विषयों पर लघु फिल्मों को प्रदर्शित कर हम क्षेत्र की जनता विशेषकर युवापीढ़ी और छात्रों को देशभक्ति के लिए प्रेरित भी करते हैं। सिविक एक्शन प्रोग्राम क्षेत्र की जनता व सुरक्षाबलों के बीच आपसी विश्वास कायम करने, ग्रामीणों को सुरक्षा बलों की भूमिका से अवगत कराकर उनके मन में सुरक्षा की भावना जागृत करने का भी एक अच्छा माध्यम है।