झारखण्ड/गुमला -नालसा, झालसा की तत्वाधान में तथा प्रधान न्यायाधीश गुमला के निर्देशानुसार, सचिव विधिक सेवा प्राधिकार निर्मला बरला की देखरेख में, फरवरी 2024 के लिए जस्टिस ऑन व्हील का शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चांधरीयावी के द्वारा, शेषनाथ सिंह फैमिली जज एवं डीसी अवस्थी एडीजे वन ,संजीव कुमार भाटिया एडीजे फोर, मनोज कुमार शर्मा एडीजे टू ,मनोरंजन कुमार सीजीएम ,पार्थ सारथी घोष ए सीजीएम, प्रणव कुमार एसडीजेएम , जया जस्मिता कुजूर जेएम बार के सचिव एवं अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिसके अंतर्गत नालसा, झालसा के योजनाओं को चलंत लोक अदालत के माध्यम से प्रचार प्रसार का प्रावधान है । यह चलंत लोक अदालत यहां पूरे जिले में 3 फरवरी से 29 फरवरी तक विभिन्न ब्लॉक एवं पंचायतों में प्रति एक दिन भ्रमण करेगी और लोगों को कानूनी संबंधी प्रचार प्रसार करेगी ।जिसके तहत आज गुमला ब्लॉक में चलंत लोक अदालत के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें अस्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री शंभू सिंह ने कहा कि यह लोक अदालत दूर दराज के लोगों तक कानून की जानकारी, लोगों को डीएलएसए द्वारा दी जाने वाली सुविधा की जानकारी आदि प्रदान करती है और लोगों को जागरूक करती है ,कि वह कानूनी सहायता किस तरह से सरकार के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने अस्थाई लोक अदालत के संबंध में भी विस्तृत से बताया।प्रखंड विकास पदाधिकारी गुमला दिलीप कुमार महतो ने प्रखंड में चल रहे विकास की योजनाओं वृद्धा पेंशन आवास योजना पौधारोपण और अन्य चल रहे कार्यों के विषय में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी एलएडीसी इंदू पांडे और अधिवक्ता सुधीर कुमार पांडे ने भी उपस्थित लोगों के बीच कानून संबंधी बहुत सारी उपयोगी बातें को लोगों के बीच रखा उन्होंने लोगों को कानून की काफी जानकारियां दी।