अज्ञात अपराधियों ने युवक से लूट ली मोटरसाइकिल
चतरा। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़वा ताड़ के समीप बीते रात 8 बजे अज्ञात अपराधियों ने ढ़ोलिया ग्राम निवासी दिपक कुमार से स्प्लेंडर प्लस जेएच 03 एम लूट लिया। घटना की जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने बताया कि पाण्डेयपुरा से बलुरी जा रहा थे इसी क्रम में खड़वा ताड़ के समीप एक अपाची बाइक में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बाइक रोकने को कहा गया। बाइक रोकते ही मारपीट करके लुटेरों ने बाइक लूट कर फरार हो गए, सभी अपराधी चेहरे पर काला कपड़ा ढकें हुए थे जिस वजह से उनकी पहचान नहीं कर पाया। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना में लिखित रूप से किया है। वहीं प्रभारी ने बताया कि दीपक कुमार के द्वारा शिकायत किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।