4 केजी 2 सौ ग्राम गीला अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 4 किलो 2 सौ ग्राम गीला अफीम के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। तस्करों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक पैसन-प्रो जेएच 13 ई 3939 व एक अपाची जेएच 02 जेएच 02बीबी 2553 मोटरसाइकिल जप्त किया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीओ जयशंकर पाठक के नेतृत्व में फुटबॉल मैदान के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी लौवालौंग थाना क्षेत्र के चौनो गांव निवासी प्रदीप गंझू, सौरुनवाड़ीह निवासी चलितर गंझू व हेडुम गांव निवासी राजेश कुमार भोक्ता के बाइक की तलासी ली गई, जिसमें 4 केजी 2 सौ ग्राम अफीम बरामद किया गया। अभियान में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, सुनील कुमार साव, बब्लू अंसारी, अरविंद कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।