मुख्यमंत्री के चतरा आगमन को लेकर उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को ससमय तैयारी पूर्ण करने का दिया निर्देश

0
327

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। मुख्यमंत्री झारखण्ड हेमन्त सोरेन का 26 दिसम्बर 2023 को चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत कर्बला मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर आगमन निर्धारित है। इसे लेकर उपायुक्त अबु इमरान सिमरिया प्रखण्ड के कर्बला मैदान कार्यक्रम स्थल गुरुवार को पहुंच विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। वहीं मौके पर हैलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी की जानकारी लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा ससमय सभी प्रकार की तैयारी को पूर्ण कर लिया जाय। मौके पर डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, एसडीओ सुधीर दास, बीडीओ नितु सिंह समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।