न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा/सिमरिया (चतरा)। गुरुवार को जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत सिमरिया व टंडवा प्रखंड में किए गए कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त सर्वप्रथम नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय सिमरिया पहुंच सम्पूर्ण कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत अनुमण्डल सभा कक्ष में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सिमरिया सुधीर दास, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नितु सिंह समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के साथ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध किए गए कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। सिमरिया में निरीक्षण के पश्चात टंडवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं प्रखण्ड कार्यालय कक्ष, अंचल कार्यालय कक्ष, कम्प्यूटर ऑपरेटर कक्ष, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कक्ष, कर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य का निरीक्षण कर कार्यालय प्रधान से कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि सभी कार्यालय कर्मी एवं पदाधिकारी समय पर उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करेंगे। बिना अनुमति के अगर कोई भी पदाधिकारी, कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं तो उनके उपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। वहीं टंडवा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में निर्माण हो रहे सम्पूर्ण टंडवा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भौतिक निरीक्षण उपायुक्त ने किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि कार्य लगभग 30-35 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है इसे लेकर उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द योजना को पूर्ण कराएं। वहीं पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि एनटीपीसी के अतिरिक्त मगध-आम्रपाली कोल परियोजनाओं में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुवे 75 प्रतिशत नियोजन पर शीघ्रता से अमल में लाने के निर्देश पूर्व में हीं दिए गए हैं। वहीं टंडवा मुखिया सुनीता देवी ने पत्र देकर एनटीपीसी प्रबंधन से पेयजल समस्या दूर करने की मांग की गई है। इस दौरान एसडीओ सुधीर दास, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ राजेन्द्र दास, बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव समेत अन्य मौजूद थे।