लोहरदगा जिला में विधि-व्यवस्था को लेकर कंट्रोल रूम में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुिक्त, रोस्टर के अनुसार करेंगे कार्य
लोहरदगा। लोहरदगा जिला में विधि-व्यवस्था को लेकर घटनाओं पर सूक्ष्म एवं कारगार अनुश्रवण के दृष्टिकोण से स्थायी कंट्रोल रूम (नियंत्रण कक्ष) में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुिक्त रोस्टर के अनुसार की गयी है। रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में सोमवार एवं मंगलवार को पूजा कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, बुधवार एवं गुरुवार को सन्नी कुमार दास, कार्यपालक दण्डाधिकारी, शुक्रवार एवं शनिवार को विभाकर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, रविवार को पवन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी को अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा निर्देश दिया गया है कि निर्धारित दिवस को पूर्वाह्न 8.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध रहकर अपने कार्यों के अतिरिक्त किसी प्रकार के समस्या से निबटने हेतु प्राप्त सूचना के आलोक में कार्य का सम्पादन करेंगे। नियंत्रण कक्ष के 06526222513 में लोग सर्म्पक कर सकते हैं।