बरकट्ठा उत्तरी पंचायत में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, 1437 आवेदन में 932 का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन

0
155

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरकट्ठा उत्तरी में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया प्रमिला देवी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक, कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के लिए 308 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 5, आय प्रमाण पत्र के 5, लगान रसीद के 9, आयुष्मान कार्ड के 6, मनरेगा के 7, सर्वजन पेंशन योजना के 18, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 30, किसान क्रेडिट कार्ड के 6, आधार पंजीकरण के 1, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 24, जाति प्रमाण पत्र के 5, आधार कार्ड में संशोधन के 3, राशन कार्ड में संसोधन के 12, गुरू जी क्रेडिट कार्ड के 5 आवेदन प्राप्त हुए। जबकी साइकिल के लिए डीबीटी 236 लोग का किया गया। मौके पर एसएचजी क्लस्टर सदस्यो के बीच आईडी कार्ड 289 का वितरण, जरूरत मंद 168 लोगों को कंबल तथा 300 कार्डधारकों के बीच धोती, साडी, लुंगी का वितरण किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1437 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 932 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया जबकी 505 प्रोग्रेस में है। इस अवसर पर बरकट्ठा दक्षिणी मुखिया अब्बास अंसारी, समाजसेवी अर्जुन राणा, बीपीओ श्यामनाथ वर्मा, अशोक गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।