न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में चार दिवसीय गैर आवासीय FLN प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला कॉर्डिनेटर कुंदन कुमार पांडेय के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि दो बैंच में कार्यक्रम सुचारु पूर्वक चल रहा है। वहीं मुख्य प्रशिक्षक साधन कुमार रावानी, छत्रु राम, प्रताप कुमार शाह, मनोज मंडल के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण के दौरान कुंदन कुमार पांडेय के द्वारा बच्चों को संपर्क पाठशाला के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 40-40 के बैच में विभिन्न शिक्षक एंव शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मौके पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, बीपीएम धीरज शर्मा, बीआरसी कर्मी विनय कुमार, आसिफ अली, विनय कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार, रूपलाल कुमार आदि उपस्थित थे।