न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के तहत बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत ग्राम गयपहाड़ी में इफको के अधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा इफको तरल नैनो यूरिया एवं डीएपी के विषय में कृषक महिलाओं एवं पुरुषों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीटीएम चिंताहरण पाठक, कृषक मित्र हीरालाल प्रसाद, आशिकुर रहमान, अशोक कुमार, विनोद ठाकुर आदि मौजूद थे। मौके पर कृषि में प्रयोग होने वाले नवीनतम उर्वरक जैसे इफको तरल नैनो यूरिया, इफको तरल नैनो डीएपी, उनके गुण, प्रयोग विधि, प्रयोग मात्रा एवं उचित समय के साथ ही बोरे वाले यूरिया, डीएपी से होने वाले मृदा एवं वातावरण को नुकसान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया। साथ हीं सरकार द्वारा बोरे वाले खाद में दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में किसानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया।