भारी बारिश से टूटा अहरा, जलमग्न हुआ प्रखंड कार्यालय व आसपास के क्षेत्र, कई घरों में भी घुसा पानी

NewsScale Digital
1 Min Read

पत्थलगडा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग पांच घंटे हुए भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। प्रखंड के बरवाडीह, बेलहर, कुब्बा, नावाडीह, चौथा, सिंघानी, पत्थलगड़ा, दानापुर, तेतरिया, लेंबोइया, नोनगांव आदि गांवों के खेत जलमग्न होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थित ऐसी हुई की लोगों बारिश के साथ तेज गर्जन होने पर खेत में काम करना छोड़ घर आ गए। वहीं बरवाडीह के पीपलटोला में काफी नुकसान हुआ। दानापुर फुलवरिया अहरा टूटने से प्रखंड कार्यालय के अलावे आसपास के कई स्थान जलमग्न हो गये हैं। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दर्जनों घर पानी में डूब गए। कई घरों से पानी निकालने के लिए मशीन एवं जेसीबी लगाया गया। वहीं दर्जनों घरों में पानी घुसने से कपड़ा, बर्तन, पैसा, आलू, प्याज व अन्य सामग्री बरबाद हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *