विनोबा भावे विश्वविद्यालय की एनएसएस कोर्डिनेटर एनएसएस के विशेष शिविर में हुई शामिल, एनएसएस द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की
चतरा/हंटरगंज। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कोर्डिनेटर डाॅ. जॉनी रूफीना तिर्की रविवार को राम नारायण मेमोरियल कॉलेज हंटरगंज के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई। इनके आगमन पर कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. जैनेंद्र कुमार सिंह व संचालन एनएसएस पीओ डाॅ. फहीम अहमद ने किया। मुख्य अतिथि डाॅ. तिर्की ने अपने संबोधन में एनएसएस के द्वारा ग्राम डुमरी कलां में किए जा रहे सामाजिक जागरूकता कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सामाजिक कार्यों से जहां अंतर आत्मा को शांति मिलती है, वहीं पिछड़े लोगों से मिलकर जानने का अवसर मिलता है। आगे कहा कि हजारो छात्र काॅलेज में एडमिशन लेते हैं, लेकिन सभी को यह अवसर नही मिलता जो आपको मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा की एनएसएस का लक्ष्य गीत भारत के संविधान की प्रस्तावना की तरह सब कुछ बताता है की किया करना है सिर्फ उस गीत में डूब कर देखा जाए जीवन सार्थक हो जायेगा। इससे पूर्व एनएसएस के वोलेंटियरो ने पुष्प वर्षा के उपरांत माला पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोहणी रानी और उममे शानिया के लक्ष्य गीत और क्लैपिंग से विधिवत किया गया। स्वागत गीत प्रीति कुमारी और संजू कुमारी ने संयुक्त रूप प्रस्तुत किया। दहेज जागरूकता पर ऋषभ राज गुप्ता ने इसे समाज में अभिशाप बताया। जबकि मुस्कान कुमारी ने दहेज पर कविता के माध्यम से इस कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार दिलजीत सिंह, सौरभ कुमार, मो जावेद, नितेश कुमार, मनीष कुमार, मो फैजान खालिद, साद अहमद, स्नेह लता, अनामिका कौर, संजू कुमारी के अतिरिक्त सभी स्वयंसेवकों ने महती भूमिका निभाई।