*कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का हुआ भव्य स्वागत – पंखराज साहेब स्वर्गीय कार्तिक बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहे समाज के लिए काम करने वाले को संसार हमेशा स्मरण करते रहेंगे*

0
258

*कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का हुआ भव्य स्वागत – पंखराज साहेब स्वर्गीय कार्तिक बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहे समाज के लिए काम करने वाले को संसार हमेशा स्मरण करते रहेंगे*

झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड के बद्री स्कूल मैदान में कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संसार हमेशा उन्हें स्मरण करता है जो दूसरों के लिए काम करते हैं हर कोई अपने लिए जीता है जो लोग समाज के लिए जीते हैं वही सही मायने में जीवन जीते है। इस बात को चरितार्थ पंखराज बाबा कार्तिक उरांव ने किया है। कुछ लोग अपने समर्पित कार्य से हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ जाते हैं वह महान आत्माएं जनता के उत्थान और विकास के लिए अपना सर्वस्त्र न्योछावर कर देते है। कार्तिक उरांव एक साधारण व्यक्ति कर्म योगी थे जिनका जीवन निस्वार्थ समर्पण और सामाजिक कल्याण के लिए अथक प्रयासों का प्रमाण है उनकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती है। पंख राज बाबा कार्तिक उरांव सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे वह आशा के प्रतीक थे उन्होंने समुदाय की भलाई और वंचितों के उत्थान के लिए सही मायने में समर्पित भाव से अथक परिश्रम करके उदाहरण प्रस्तुत किया।इसके पूर्व सर्व प्रथम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्तिक बाबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ नगाड़ा बजाकर किया गया। प्रोजेक्ट विद्यालय बद्री के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान और नृत्य कर राज्यपाल का स्वागत किया गया।

वही *पद्मश्री अशोक* भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्तिक उरांव जी आदिवासी समाज को एक नया राह दिखाने का काम किया। उनका व्यक्तित्व समाज निर्माण करने का था। आदिवासी समाज आज अपनी पहचान की लड़ाई लड़ने की जो क्षमता रखती है यह कार्तिक उरांव जी के द्वारा दिया गया। आज आदिवासी समाज को जरूरत है कि कार्तिक उरांव के बताएं पदचिन्हों पर चले और बेहतर समाज निर्माण का काम करें।

*लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत* ने कहा कि कार्तिक बाबा शिक्षाविद महान समाजसेवी समाज कैसे आगे बढ़े इसके लिए हमेशा उन्होंने प्रयास किया। यह यात्रा उनके द्वारा लगाया गया जो आदिवासियों का धरोहर है।

*परंपरागत नृत्य देखकर प्रसन्न हो गए राज्यपाल*

कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ो खोड़ाहादल ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ अपना खेल का प्रदर्शन किया। आदिवासियों के परंपरागत नृत्य को देखकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन काफी उत्साहित हुए। उन्होंने इस पारंपरिक नृत्य के लिए लोगों का जमकर सराहना करते हुए कहा कि आदिवासी परंपरा की झलक देखकर में अभीभूत हो गया हूं।
आयोजन समिति के द्वारा सभी खोड़ादलों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

*राज्यपाल ने अपना बंडी उतार कर पहन लिया पारंपरिक आदिवासी वस्त्र*
आदिवासी परंपरा से जुड़ा पारंपरिक वस्त्र जैसे ही आयोजन समिति के द्वारा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भेंट किया गया। उन्होंने तुरंत ही अपना बंडी उतारा और उस वस्त्र को धारण कर लिए, और लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मुझे इस वस्त्र को पहन कर काफी उत्साह हुई।

*पुलिस कर्मियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर*

कार्तिक बाबा स्मृति जतरा सह खेलकूद व सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में जैसे ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे तो गुमला जिला के पुलिस कर्मियों के द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर कार्यक्रम स्थल की तरफ ले जाया गया।वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद राज्यपाल रांची के लिए रवाना हो गए।

*इनकी रही उपस्थित कार्यक्रम में*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद समीर उरांव रांची की महापौर आशा लकड़ा,उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, कुमार रवि, रामनंदन साहू, बिपिन बिहारी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिव शंकर उरांव, भिखारी भगत, महेंद्र भगत,रामावतार भगत, श्याम किशोर पाठक, तेंबू उरांव, रवि पहान, अमित ठाकुर,आशीष सोनी, राजमोहन सिंह, विवेक सिंह, पप्पू गुप्ता, गोपाल गोप, कृष्णा लोहारा,श्याम साहू ,दीनबंधु मांझी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।