*37 वां राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में गोवा से हैंडबॉल के गुमला के दो खिलाडियों के आने पर जोरदार स्वागत किया गया*

0
125

झारखण्ड/गुमला – 37 वां राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में गोवा से गुमला के दो खिलाड़ी(अनिस् साहु और विक्रम राज ठाकुर) जो की झारखंड हैंडबॉल टीम मे सम्मलित होकर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।हैंडबॉल मैच में झारखंड ने मध्यप्रदेश को हरा कर वे आगे विजेता टीम हरियाणा को क्वॉटर फाइनल मैच में अपना अच्छा खेल का मुजैहरा दिया और यह मैच झारखंड हार गई। हारने के बावजूद भी झारखण्ड हैंडबॉल एसोशिएशन के सेक्रेटरी खुर्शीद खान ने गुमला के दोनों खिलाडियों के खेल देख के सबासी दी।इसी सांदार खेल के साथ पर दिनाँक 16/11/2023 को गुमला आने पर उनेह जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गुमला हैंडबॉल एसोशिएशन के सचिव सैयद ज़ुन्नू रैन ने कहा कि गुमला के दोनों खिलाडियों ने अपना खेल का प्रदर्शन करते हुए एक अलग पहचान बनाया हैं जो की गुमला के खिलाडियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और ये भी कहा की प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इनसे मिलने की इच्छा जताई हैं इसी मौके पर खेल प्रेमी हाफिज उर रहमान, हजीज सर और स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडी अजय कुमार, सचिन उरांव, रवि गुप्ता, सद्दाम अंसारी, तौसिफ, सोफियां, फैजल, शिवांशु कुमार उपस्थित थे।